लोकसभा चुनाव 2024 में जगदीश हीरा साहू ने मतदाता जागरूकता के 24 गीत गाकर रिकॉर्ड बनाया

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए करेंगे दावा
राकी साहू.लोकसभा चुनाव 2024 में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बलौदाबाजार के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में शा. उ.मा. वि. डमरू (बलौदाबाजार) के व्याख्याता जगदीश “हीरा” साहू द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु लोकसभा चुनाव 2024 में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बलौदाबाजार तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वाधान मतदाता जागरूकता गीतों का एलबम 07 मई के वोट डाले जाहू का विमोचन कलेक्टर महोदय के कर कमलों से 16 अप्रैल 2024 को गार्डन चौक बलौदाबाजार में आयोजित स्वीप मेला कार्यक्रम में सम्पन्न हुआ तथा इनके द्वारा गाये शीर्षक गीत को अपार स्नेह प्रेम मिला। इससे प्रोत्साहित होकर जिले में आयोजित विविध जागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता के साथ-साथ प्रतिदिन नये-नये गीत लिखकर उनकी रिकॉर्डिंग कराकर यूट्यूब चैनल भारती हीरा शार्ट फ़िल्म के माध्यम से जन मानस तक पहुंचाते गया। छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधाओं कर्मा, ददरिया, जसगीत, होली आदि के साथ हिंदी में दोहे चौपायों की विभिन्न प्रचलित धुनों में मतदान दिवस 07 मई तक इनके द्वारा स्वरचित 24 गीतों को स्वयं गाकर रिकॉर्डिंग कराकर यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रस्तुत करते गया। जिसे जनमानस का खूब स्नेह मिला। जगदीश हीरा साहू ने बताया कि
इन गीतों की रिकॉर्डिंग में मेरा भाई केशव राम साहू (प्रांताध्यक्ष) सुर गंगा साहित्यिक, सांस्कृतिक लोकमंच (कड़ार) छत्तीसगढ़ का विशेष सहयोग रहा। उनके सहयोग के बिना यह सम्भव नहीं था। रिकॉर्डिंग के पश्चात मेरे अब इन सभी गीतों को एक साथ एक किताब के रूप में प्रकाशित कराने का निर्णय लिया गया, जिससे यह साहित्यिक धरोहर के रूप में संग्रहित रहे। साथ ही जगदीश हीरा साहू के द्वारा अपनी इस उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी भेजा जावेगा। इस उपलब्धि पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा के. एल. चौहान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार सुश्री दिव्या अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार श्री हिमांशु भारतीय, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ बलौदाबाजार, शा उमा वि डमरू के प्राचार्य एवं स्टॉफ तथा शिक्षक/साहित्यकार मित्रों ने बधाइयां प्रेषित की है।