बलौदाबाजार

बलौदा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सर्वे करने के नाम पर दो लोगों ने लाखों रुपए चोरी कर भागे

ठगी करने का नया तरीका अपनाया चोरों ने

बलौदाबाजार- जिले के कोकड़ी पंचायत अंतर्गत काली मंदिर के पास बलौदाबाजार स्थित घर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है,
जिनके घर चोरी हुई वे जीवन दास मानिकपुरी लवन तहसील अन्तर्गत ग्राम डोंगरीडीह पटवारी के रूप में पदस्त है।
घर से दिनदहाड़े मारपीट कर लूट किया गया है, पटवारी की पत्नी पीड़िता भुनेश्वरी मानिकपुरी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 11 से 12 बजे के आसपास सर्वे के नाम से एक महिला और पुरूष घर पहुँचे हुये थे।

इस दौरान घर मे मुझे सर्वे करने के लिए आधारकार्ड और राशनकार्ड की मांग किया गया, जब मैं पीछे मुड़कर घर के अंदर जा रही थी इसी दौरान सिर में बंदूक और धारदार हथियार से वारकर मुझे घायल कर दिया गया। साथ ही मुझसे मारपीट भी किया गया। और हाथ पैर को बांधकर लॉकर की चावी मांगा गया। जिनके बाद घर के अलमारी में रखें तकरीबन 2 लाख के जेवरात सहित 20 हजार नगदी को लेकर फरार हो गए।

आनन फानन में पति घर पहुँचकर पीड़िता के साथ पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दिया है। इधर इन घटना में पीड़िता के सिर में 5 टाँके लगे है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार पुलिस की सायबर और कोतवाली पुलिस द्वारा जाँच किया जा रहा है। साथ ही घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहें है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button