अनुशासन का अनुपालन करते हुए दायित्व का निर्वहन करें : कलेक्टर

राजस्व व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक
बलौदा बाजार – कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को पहली बार जिला ऑडिटोरियम में राजस्व व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक लिया। उन्होंने आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही कार्यालयीन दिवस का रोस्टर ग्राम पंचायत एवं पटवारी कार्यालय में चस्पा करने के निर्देश दिये। खैरियत रिपोर्ट प्रस्तुत करने में लापरवाही बरतने के कारण कसडोल जनपद सीईओ कमलेश साहू एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी पुष्पेंद्र को कारण बताओ सूचना जारी करने के साथ ही एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अनुशासन में रहकर कार्य संपादन करें। शासन के निर्देशानुसार कार्यालय में प्रातः 10 बजे तक पहुंचे। सोमवार और गुरुवार को अनिवार्य रुप से कार्यालय में उपस्थित रहे और लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। पटवारी और सचिव प्रतिदिन गाँव के सम्बन्ध में खैरियत रिपोर्ट जनपद सीईओ और तहसीलदार को दें।
संवेदनशील ग्राम पंचायतों की सूची तैयार करें जिसमें अति संवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य का कलर कोडिंग करें। किसी गांव में कोई विवाद हो तो उसे सुलझाने रणनीति बनाये। आगामी चुनाव शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंनेपंचायतों में मूलभूत एवं अन्य मदों की राशि भुगतान के सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश दिये कि जिस उद्देश्य से कार्य स्वीकृत हुआ है। उसी के अनुरूप कार्य पूर्ण हुआ हो तभी राशि का आहरण करें। गलत तरीके से राशि आहरण करने पर सरपंच और सचिव पर कारवाई होगी। कलेक्टर ने कहा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के दौरान पूर्व में स्वीकृत कार्य जारी रहेंगे।
जिसमें मनरेगा व पीएम आवास निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल है। सभी पांचयतो में यह सुनिश्चित करें कि काम के अभाव में श्रमिकों का पलायन न हो। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए आवास मित्र की नियुक्ति की गई है। स्वीकृत आवासों का निर्माण शीघ्र पूरा कराये।