बलौदाबाजार

बारिश से सड़कें लबालब, जान जोखिम में डाल पार कर रहे पुल

सोमवार शाम से लगातार हो रही बारिश से खेत खलिहान लबालब होने के साथ ही कई नालों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसके कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया है। इसके बावजूद लोग जान को जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं।

हथबंद से होकर तिल्दा- सिमगा जाने वाली मार्ग में पेट्रोल पंप के आगे मोड़ पर पुराने बांध का पानी उलट सड़क के ऊपर बह रहा है। वैसे ही स्थिति हलवान के पुराने बंध की बनी हुई है। जहां पानी अधिक होने के कारण पल में ना जाकर पुल के नीचे की ओर सड़क किनारे होते हुए सड़क के ऊपर दूसरी ओर बह रहा है। मंगलवार सुबह 11 बजे बारिश थमते ही लोग जान को जोखिम में डालकर सड़क को पार करते हुए नजर आए। जहां आवागमन को दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस के द्वारा तीन-चार आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, यात्रियों को एक-एक कर पार करा रहे थे। वही सड़क के दोनों ओर लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सड़क के ऊपर लगभग 2 फीट पानी बह रहा है, जिसके कारण सड़क के किनारे 2-3 फीट के गड्ढे हो गए हैं जहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व हुई बारिश से सड़क के किनारे कटाव हो चुका है। उक्त मार्ग पर बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन होता है जिसके कारण सड़क की स्थिति दयनीय है। दोनों और अंधा मोड़ होने के कारण दुर्घटना जन्य क्षेत्र पहले से है। गौरतलब है कि हथबंध-तिल्दा-सिमगा मार्ग पर पेट्रोल पंप के बाजू अंधे मोड़ पर छोटे बांधा पुलिया के पास पानी के तेज बहाव के कारण पुलिया के दोनो ओर लगभग 250 मीटर सड़क किनारे बिछाई गई मुरूम बह गई, जिसके वजह से लगभग तीन फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा सड़क के दोनों ओर 200 मीटर से अधिक लंबा है। इस मार्ग पर भारी वाहन गुजरते रहते है, जो दुर्घटना ग्रस्त हो सकते हैं। यहां से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर रिगनी रेलवे साइडिंग जहा श्री सीमेंट की क्लिंकर, कोयला का लोडिंग-अनलोडिंग होता है। साथ ही 70 से 100 टन क्षमता के सीमेंट क्लिंकर कोयला से भरे वाहनों का आवागमन होता है। यह मार्ग बलौदा बाजार- सिमगा-तिल्दा का मुख्य मार्ग है। लगातार वर्षा के कारण तथा पुराना बांधा का जल निकासी होने के कारण सड़क के नाले के ऊपर बनी पुलिया के दोनों और सहयोगी सड़क बह गई है। किसी भी प्रकार का संकेतक न होने के कारण छोटे वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। जिसकी मरम्मत आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button