बलौदाबाजारपलारी

रेगाडीह में वृक्षारोपण और छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन

विधायक संदीप साहू ने की दो लाख की घोषणा

डोमार साहू गिधपुरी। जनपद पंचायत पलारी के ग्राम रेंगाडीह में रविवार को पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 200 फलदार और औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना हेतु विधिवत भूमिपूजन भी संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कसडोल विधायक संदीप साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि –छत्तीसगढ़ महतारी हमारी अस्मिता और संस्कृति की प्रतीक हैं। उनकी मूर्ति की स्थापना से गांव में सांस्कृतिक चेतना और आत्मगौरव को बल मिलेगा। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए किया गया यह वृक्षारोपण आने वाली पीढ़ियों को लाभ देगा। इस कार्य के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा किया ।

राष्ट्रीय युवा महामंत्री पवन साहू ने कहा गांव को हराभरा और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए यह पहल की गई है। ग्रामीणों के सहयोग से यह कार्य निश्चित ही सफल होगा।

प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष धन्नू साहू ने कहा –हमारी परंपरा और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य इस तरह के आयोजन करते हैं। महतारी की मूर्ति गांव में मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक बनेगी।

प्रवीण धुरधर ने अपने उद्बोधन में कहा –वृक्षारोपण केवल पर्यावरण बचाने का कार्य नहीं, बल्कि यह जीवन रक्षा का एक अभियान है। आज लगाए गए ये पौधे आने वाले समय में गांव को छाया, फल और शुद्ध वायु देंगे।

कार्यक्रम में सरपंच तिरिथ राम रात्रे, रामायण धीवर, झूमुक साहू, खेलावन ध्रुव, पवन सारथी, भूषण वर्मा, जागेश्वर ध्रुव प्रकाश साहू,गाजुराम, रामेश्वर साहू, चुम्मन साहू, दिनेश साहू, रेशम साहू, लुकेश साहू, टूकेश साहू, नीलकंठ, जितेंद्र वर्मा, केशव साहू, हेमकुमार साहू, संजू साहू हेमंत साहू, मोहन साहू,कामेश्वर साहू, भगवत साहू, प्यारे लाल, भुनेवरी साहू, भारती ध्रुव, केवरा बाई, तुलसी, शिवकुमारी ध्रुव जमुना साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button