बलौदाबाजार
सांसद रूपकुमारी चौधरी ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा

बलौदाबाजार – बलौदाबाजार में गणतंत्र दिवस पर महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सांसद चौधरी ने जनता के नाम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संदेश पढ़ा।

साथ ही, शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 54 शासकीय कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में अलग अलग विभागों की झांकी निकाली गई और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।