विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार,7 दिन की पुलिस रिमांड पर विधायक

बलौदाबाजर पुलिस ने भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उनके घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. इस दौरान पुलिस और विधायक के समर्थकों के बीच जमकर बहस हुई. पुलिस जब देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर घर के बाहर आई तब भी समर्थकों ने हंगामा किया. मालूम हो कि बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय में आगजनी की घटना के मामले में पुलिस दूसरी बार भिलाई पहुंची थी. फिलहाल पुलिस की टीम विधायक देवेंद्र यादव को लेकर बलौदाबाजार के लिए रवाना हो गई है. दरअसल, देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था. पुलिस ने उन्हें नोटिस भी दिया, लेकिन विधायक की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था. विधायक पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है.
देर रात कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।
भिलाई में क्या हुआ
बलौदाबाजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची थी। पहले तो निवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही जिसने पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी उनके निवास पहुंचे।
दीपक बैज, अरुण वोरा समेत कई नेताओं के आने के बाद पुलिस अफसरों से करीब 3 घंटे बातचीत चली। इसके बाद देर शाम पुलिस बल बुलाया गया और आखिरकार देवेंद्र यादव को उनके आवास से गिरफ्तार कर पुलिस बलौदाबाजार रवाना हुई।