बलौदाबाजार
आज से ड्रायविंग वर्ग लायसेंस बनाने शिविर

बलौदा बाजार – राज्य शासन के निर्देश पर जिले में सुशासन तिहार 2025 के तहत आमजनों द्वारा ड्रायविंग लायसेंस से संबंधित मांग का त्वरित निराकरण हेतु परिवहन सुविधा केन्द्र में 26 व 27 अप्रैल को प्रातः 9 बजे संबंधित ग्राम पंचायत में परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से लर्निंग लायसेंस बनाने शिविर का आयोजन कसडोल विकासखण्ड के ग्राम पिपरछेड़ी, रिकोकला, विकासखंड पलारी में ग्राम सरसेनी, बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोरदा, चितावर, भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत देवरी एवं ग्राम पंचायत कोनी, सिमगा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बुचीपार, ग्राम पंचायत चण्डी में परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से लर्निंग लायसेंस बनाने हेतु शिविर लगाया गया है।