सुने घर मे चोरी के गिरोह का पर्दाफाश,9 आरोपी गिरफ्तार


बलौदाबाजार- नए साल के एक दिन पहले 31 दिसंबर 2023 को प्रार्थी हीरालाल अग्रवाल निवासी समृद्धि
कॉलोनी बलौदाबाजार द्वारा थाना सिटी कोतवाली में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सह परिवार जग्गनाथ पुरी घूमने गए थे।उनके पड़ोसी द्वारा फोन कर बताया गया कि मेरे घर के खिड़की खुली है,राड निकला हुआ है तथा खिड़की का सरिया टूटा हुआ है। सूचना पर सह परिवार वापस आकर घर को चेक किया, तो अंदर घर का सामान अस्त व्यस्त बिखरा हुआ था , जिसमें से घर में रखे हुए सोने चांदी के आभूषण, एक लैपटॉप नगदी एक लाख 95 हजार सहित कुल 4 लाख 50 हजार का सामान घर में नहीं था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 1052/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं हरीश कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में घटनास्थल का जांच कार्यवाही, आसपास घरों/कार्यालय में लगे CCTV फुटेज का अवलोकन एवं चोरी के आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया गया।

मामले में अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना सिटी कोतवाली की विशेष टीम का निर्माण किया गया। टीम द्वारा टेक इंट, CCTV फुटेज एवं मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम कोलिहा, कोहरौद, मुंडा एवं पेंडरी निवासी संदिग्ध 09 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर इन सभी आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर समृद्धि कॉलोनी बलौदाबाजार में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से भी पूछताछ जारी है। पकड़े गए सभी आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के हैं। वह शहर की कॉलोनियों में अलग-अलग घूमते रहते थे तथा दिन भर में किसी सूने मकान को चिन्हित कर, पूरे गिरोह के साथ रात में उस घर में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पूछताछ पर बलौदाबाजार शहर एवं इसके आसपास घटित कई अन्य चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद है। मामले में गिरोह के लगभग 08 आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा इन आरोपियों से 15,000 रु नगद, एक लैपटॉप एवं चांदी के जेवर सहित कुल 75,000 रु का मशरूका बरामद किया गया है। सांथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 बाइक एवं 06 नग मोबाइल भी जप्त किया गया है। प्रकरण में सभी 09 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
- तीर्थराज वर्मा पिता रामेश्वर वर्मा उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन
- रेवल वर्मा पिता बुधराम वर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन
- सूरज वर्मा पिता सोनू राम उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन
- रुपेश वर्मा पिता मालिक राम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कोहरौद थाना लवन
- भूपेंद्र कुमार पिता भगत राम उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन
- हिमांशु पिता केदारनाथ वर्मा उम्र 23 साल निवासी ग्राम मुंडा थाना लवन
- रोहित प्रसाद पिता उत्तरा उम्र 29 साल निवासी ग्राम पेंड्री थाना भाटापारा ग्रामीण
- सुनील पिता शिवदास चतुर्वेदी उम्र 28 साल निवासी ग्राम पेंड्री थाना भाटापारा ग्रामीण
- राजा पिता संतोष कुर्रे उम्र 23 साल निवासी ग्राम पेंड्री थाना भाटापारा ग्रामीण के निवासी हैं।