चोरों ने रातों-रात किराना दुकान कर दिया साफ,नगद सहित 2 लाख का सामान चोरी

काजू ,किसमिस,तेल, केसर सब गायब
बलौदा बाजार- थाना सिमगा अन्तर्गत ग्राम लिमतरा चौक में स्थित एक किराना स्टोर्स से गत दिवस नकद सहित 205700 रुपए के सामानों को अज्ञात चोर ने पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर थाना सिमगा पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 380, 457 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश अग्रवाल ने थाना सिमगा में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उनका लिमतरा चौक में होल सेल किराना दुकान है। 13 मई को रात्रि करीब 9 बजे किराना दुकान से सामान खरीदी करने वाले ग्राहकों ने 121000 रुपए जमा किया था जिसे दुकान के गल्ला में रखा था तथा गल्ला में पहले से नकद रकम 25000
रुपए था। रात्रि करीब 10 बजे अपने दुकान को बंद कर ताला लगाकर दुकान के ऊपर स्थित अपने कमरा में सोने चला गया। 14 मई सुबह करीबन 6 बजे सोकर उठा और दुकान गया तो देखा कि मेरे दुकान का शटर आधा खुला हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखने पर गल्ला में रखे नकद 146000 रुपए, 2
टीन तेल कीमत 3200 रु., काजू 3 किग्रा. कीमत 3500 रु., केशर कीमत 8000 रु., सिगरेट 20 पुड़ा कीमत 30000 रुपए एवं एक टी.वी कीमत 15000 रुपए कुल 205700 रुपए गायब था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।