दो सूत्रीय मांगों को लेकर सेजेस के संविदा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

बलौदा बाजार – स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने रविवार को छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के बैनर तले एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन स्थानीय गोंडवाना भवन, महामाया मंदिर के समक्ष संघ के संरक्षक के मार्गदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश, संभाग महासचिव, बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्वामी आत्मानंद स्कूलों से आए संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

संघ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दो सूत्रीय प्रमुख मांगों नियमित वेतन वृद्धि एवं वेतनमान निर्धारण की है। उन्होंने बताया कि वे विगत कई वर्षों से पूर्णकालिक सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो वेतनमान मिला है और न ही कोई वार्षिक वेतनवृद्धि सुनिश्चित की गई है। दूसरी मांग शिक्षा विभाग में समावेशन, संविलियन एवं नियमितीकरण की है। जिसे पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था। संघ ने मांग की है कि सभी संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शिक्षा विभाग में समाहित कर नियमित किया जाये। जिससे उन्हें सेवा सुरक्षा मिल सके और वे बिना भय के प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता में योगदान दे सकें। समय रहते इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिये जाने पर 1 अगस्त 2025 से राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की बात भी कहा गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ सभी कर्मचारि भी उपस्थित थे।