तेज धूप में कलेक्टर ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

बलौदाबाजार -भाटापारा जिले में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान जारी है. प्रतिदिन मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जिले भर में कई कार्यक्रमों के माध्यम से चलाया जा रहा है.
जिले में आने वाले 7 मई लोकसभा चुनाव में जिले में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में बुधवार को तपती धुप में कलेक्टर ने छतरी मतदाता जागरूकता रैली निकाली जिसमें जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया और आम नागरिकों से आने वाले 7 मई को बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के एल चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान करें जिसकों लेकर हम लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं इसी कड़ी में आज तेज धुप में छतरी मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने अपील किया है जिसमें हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया है।
जागरूकता अभियान में जिला पंचायत सीईओ सुश्री दीप्ति अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता तहसीलदार राजृ पटेल, जनपद सीईओ मनहरण मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, सोमेश्वर राव, सहित बलौदाबाजार विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित थे।