बलौदाबाजार लवनडमरु
ग्राम डमरू मे झमाझम डांस प्रतियोगिता कल

( रॉकी साहू ) ग्राम डमरू प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी झमाझम डांस प्रतियोगिता 17 जनवरी दिन शनिवार को आयोजन रखा गया है जिसमें सामुहिक और युगल और एकल का अलग अलग पुरूस्कार रखा गया है
सामुहिक में छ: पुरूस्कार और युगल और एकल में पांच पांच पुरूस्कार रखा गया है कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बलौदाबाजार ( भाटापारा ) के जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू और अध्यक्षता बलौदाबाजार जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव होंगे साथ साथ विशिष्ट अतिथि अन्य अतिथि गढ़ शामिल होंगे झमाझम डांस प्रतियोगिता डमरू मे अधिक से अधिक संख्या शामिल होने अपील की है







