बलौदा बाजार भयानक एक्सीडेंट अज्ञात वाहन ने तीन दोस्तो को कुचला मौके पर तीनो की दर्दनाक मौत


सड़क दुर्घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है आए दिन सड़क दुर्घटना होने से लोगों में दहशत उत्पन्न है वही सड़क हादसा से फिर तीन घर के चिराग बुझ गए एक अज्ञात वाहन के ठोकर से तीन युवा लड़कों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई यह सड़क दुर्घटना बलौदा बाजार क्षेत्र के सुहेला थाना अंतर्गत सेमराडीह का बताया जा रहा है दुर्घटना 11 जनवरी रात्रि का है ग्राम सेमराडीह में कुकुरदी प्लांट जाने का मार्ग में हुआ है एक अज्ञात वाहन के ठोकर से तीनों युवा दोस्तो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनोज पटेल पिता अधे राम पटेल उम्र 22 वर्ष एवं मृतक सुमन पटेल पिता सुनाऊ पटेल उम्र 25 वर्ष एवं मृतक कारण पटेल पिता यशवंत पटेल उम्र 20 वर्ष तीनों मृतक दोस्त ग्राम ताराशिव (डमरू) के निवासी है तीनों दोस्त अपने कुछ काम से कुकुरदी प्लांट की ओर गए हुए थे की रात्रि में किसी अज्ञात वाहन ने उनको अपने चपेट में ले लिया और तीनों दोस्तो की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है वही पूरी दुर्घटना को लेकर सुहेला पुलिस जांच में जुट गई है

तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम ताराशिव (डमरू)में किया गया पूरे गांव में मातम पसरा रहा और पूरे गांव के लोग नम आंखों से उन तीनो दोस्तो मिट्टी देने उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए