बलौदाबाजार लवन

नौकरी का झांसा देकर,युवक से ठगे लाखों रुपए

कई बेरोजगार युवक शिकार

बलौदाबाजार -छग बलौदाबाजार जिले में बेरोजगार युवाओं से नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का एक और मामला सामने आया है । कटगी हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक शांतनु भारद्वाज अपनी मंत्रालय में ऊंची पहुंच की बात कर युवाओं से नौकरी लगाने की बात करता था और उनसे पैसा ऐठने का काम करता था ।

ठगी का शिकार बने पीड़ित चंद्रकुमार पटेल पिता कचरूराम पटेल निवासी सरखोर लवन थाना ने इस संबंध में बताया की मेरे साथ ये ठगी जुलाई 2023 में हुई थी शांतनु भरद्वाज ने समाचार पत्र में जॉब वेकेंसी का विज्ञापन दिया था.
जिसमें संपर्क करने पर मुझे एस जी पी जॉब प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय न. 538 पांचवी मंजिल केपिटल प्लाजा मार्केट लालपुर रायपुर छत्तीसगढ़ पिन न. 492015 में बुलाकर अपनी ऊँची पकड़ मंत्रालय में सेटिंग का झूठा दिलासा देकर कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मंत्रालय में दिलाने की बात कही और 60 हजार रुपए मुझसे और मेरे दोस्त शिवकुमार कैवर्त्य पिता रजऊ गंगई निवासी से मांग की हम दोंनो ने जैसे तैसे व्यवस्था की और नकद एवं फोन पे के माध्यम से क्रमशःरू 55000 एवं 62500 एवं 12वीं की ओरिजनल अंकसूची शांतनु भरद्वाज को दे दी लेकिन इसके बाद वो हमें गुमराह करता रहा हम उसके गांव मड़वा एवं कटगी स्कूल जहां वो पदस्थ है .मिलने की कोशिश किए इसका कोई फायदा नही हुआ स्कूल में भी शांतनु भरद्वाज अपनी पहुँच और पैसे के बल पर अपने स्थान पर किसी अन्य को दैनिक वेतन देकर बच्चों को पढ़ाने भेजता है और उसके दबदबे को देखकर कटगी स्कूल के प्राचार्य व अन्य कर्मचारी भी कुछ नही कहते हमने पुलिस में भी इसकी शिकायत की लेकिन वो लोग हमें लालपुर,लवन, गिधौरी थाने जाने को कहते रहे थक हार कर हमने विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी से संपर्क किया उनके नेतृत्व में हम सभी पीड़ित सोमवार को जिलाधीश महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर पुरे मामले एवं घटनाक्रम की जानकारी दी उच्च अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया .

कार्यवाही की मांग करने वालों में विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने कहा की यह बहुत ही गंभीर मामला है गरीब बेरोजगार युवाओं से नौकरी देने के नाम पर लाखों की लूट करने वाले शांतनु भरद्वाज को सख्त सजा मिलनी चाहिए एवं पीड़ितों को उनके पैसे सूत समेत वापस दिलाए जाएं |

शिकायत कर्ताओं में विहिप जिला मंत्री राजेश केशरवानी,बजरंगदल प्रखंड संयोजक विनय फेंकर के साथ पीड़ित शिवकुमार कैवर्त्य गंगई, चंद्रकुमार पटेल सरखोर,संतोष कुमार वर्मा लटुवा, दुर्गा कलेश साहू डमरू नयापारा, किरण ध्रुव कुकुरदी,सीता निषाद बम्हनमुडी , सत्यप्रकाश नायक लटुवा, संजीता माने ब.बा.,कुंदन माने ब.बा. सम्मिलित हुए| पीड़ितों के अनुसार केवल इन सम्मिलित लोगों से ही 10 लाख रुपयों की वसूली की गई है और पीड़ितों की संख्या सैकड़ों में है शांतनु भरद्वाज ने करोड़ों की अवैध कमाई कर गांव में मकान शहरो में प्लाट एवं चार पहिया लक्जरी महंगी दो तीन गाड़िया भी रखी हैं इसकी भी जाँच की जानी चाहिए | अति.पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने इस मामले में तत्काल F. I. R. दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button