सिंगारभाठा में कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

द्वितीय दिवस गौकर्ण कथा, परीक्षित जन्म का प्रसंग सुनाया
डोमार साहू (गिधपुरी)। ग्राम सिंगारभाठा में राजिम भक्तिन माता समिति के संगठन मंत्री एवं तहसील साहू संघ अभनपुर के मीडिया प्रभारी तुकेश साहू एवं उनके परिवार के द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के प्रथम दिवस कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता के बीच वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके उपरांत श्रीमद्भागवत महात्म्य से कथा वाचन का शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय कथा वाचिका बालविदुषी देवी भूमिका ने अपनी वाणी से भक्तों को भावविभोर कर दिया।द्वितीय दिवस की कथा में गौकर्ण कथा, सुखदेव जी का जन्म, परीक्षित जन्म तथा गौ माता की महिमा एवं कलयुग दण्ड का प्रसंग श्रद्धालुओं को सुनाया गया। कथा के माध्यम से धर्म, भक्ति और सदाचार का महत्व समझाते हुए पौराणिक प्रसंगों को जीवन से जोड़ने का संदेश दिया गया। कथा के परायणकर्ता त्रिभुवन महाराज ने आयोजन की सफलता हेतु सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
पूरे आयोजन स्थल पर आध्यात्मिक माहौल छाया हुआ है। कथा श्रवण हेतु ग्रामीण क्षेत्र सहित आसपास के गाँवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। श्रद्धालु भक्ति भाव से कथा श्रवण कर धर्म लाभ उठा रहे हैं। सप्ताहभर चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और ज्ञान की प्राप्ति होगी।
इस अवसर पर रामखमुन साहू, समुंद बाई, पार्वती साहू, रामकुमार, सुशीला, तुलाराम, तिजिया, ईश्वरी, मीना, रामबाई, लोमन, रमा, तिहारु, रेखा, रामकुमार, तुकेश, पदमनी, दीपक, गायत्री, शैलेंद्र, जागेश्वरी, सुरेखा, निक्की, टिकेश्वरी, प्रवीण, सुनीता, ओंकार, तामेश्वरी, खिलेश, सागर, तनुजा, योगेश, हेमेन्द्र, आशीष, वंश, शैलेन्द्र, प्रदीप,दिव्या, भूमिका, डॉली, निकिता, स्नेहा, समर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।