बलौदाबाजारगिधपुरी

विभिन्न स्थानों में बड़े ही शान से फहराया गया तिरंगा व छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम

डोमार साहू ( गिधपुरी)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस क्षेत्र शासकीय संस्थान व निजी स्थान में बड़ी ही शान से फहराया गया तिरंगा। छात्र-छात्राओं द्वारा बैंड बाजा राष्ट्रीय गीत गाते हुए गांव के चौक चौराहा में प्रभात फेरी निकाला गया जिसे ग्रामीणों द्वारा उनका अभिवादन करते हुए जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात अपने संस्थानों में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गीत संगीत भाषण सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था जिसमें बढ़-चढ़कर भाग लेकर राष्ट्रीय गीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी जो कि मनमोहन का केंद्र बना हुआ था जिसे देखने के लिए ग्रामीण व आस पास के लोग भी बड़ीसख्या में भाग लिऐ। ग्रामपंचायत हरिनभट्ठा में सरपंच पूनम श्रेय, अमृत सरोवर जनपद सदस्य कृष्ण आजद ग्रामपंचायत खपरी भ में सरपंच दिनेश कुमार मार्कंडेय, ग्राम पंचायत रिवाडीह में इंद्राणी रहिदास, मिडिल स्कूल जनपद सदस्य जनार्दन वर्मा, ग्राम पंचायत मोहान सरपंच रानू ध्रुव, ग्राम पंचायत भवानीपुर में उपसरपंच फागुराम सेन, बैक भवानीपुर प्राधिकृत अधिकारी विजय कोसले, पुलिस थाना गिधपुरी प्रभारी नरेश दीवान, दीदी जूनियर स्कूल शिवपुरी संस्था प्रमुख खुशबू चद्राकर, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया गिधपुरी आशीष सूर्य साहित्य विभिन्न स्थानों में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के पश्चात् तिरंगा झंडा का ध्वजारोहण किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा कहां गया कि हम सभी को मिल जुल कर गर्व से यह पावन पर्व को सदा मानना है। और गांव की विकास के लिए सदैव एकता एवं संगठन के माध्यम से सभी कार्य को करना है जिससे एकता बरकरार रहे। छोटे-छोटे बच्चों के सांस्कृतिक प्रोग्राम युवा गीतभाषण दिए उन्हें अतिथि द्वारा तिलक एवं पुरस्कार वितरण कर उन्हें सम्मानित कियागया। इस अवसर पर सचिव चूड़ामणि साहू, दयानंद गेन्टरे, भागीरथी कन्नौज अशोक सोनवानी उपसरपंच हितेंद्र कोसले प्रिती झा ममता बंजारे सविता ध्रुव रोहित श्रेय गोपाल ध्रुव सालिराम रोहिदास समन्वयक विष्णु फेकर सुखलाल जयसवाल लाल मंडावी भोजराम कनौजे प्रकाश पतपहरी दुर्गा धरुआ संतोषी यदुवंशी हिना कुर्रे बुधवान तीन ढीढी दुखु राम निषाद बलराम निषाद तुलाराम ढीढी दाउलाल ध्रुव संदीप ज जांगड़े समारु कोसले राजकुमार बघेल मोती लाल सलिम जांगड़े बंधन लाल बघेल सहित जन प्रतिनिधि एव छटे-छोटे बड़ीसख्या में उपस्थित थे।

फोटो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button