मलपुरी में श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन


डोमार साहू ( गिधपुरी)ग्राम पंचायत मलपुरी में आगामी दिनों में धर्म, भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। ग्राम स्थित डोगर देवी मंदिर परिसर में दिनांक 19 जनवरी से 27 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण का सृजन करेगा।
कथा सप्ताह का शुभारंभ 19 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, विशेष रूप से माताएं-बहनें पीले वस्त्र धारण कर मंगल कलश लेकर भ्रमण करेंगी। कलश यात्रा के माध्यम से पूरे गांव में धार्मिक उल्लास और भक्तिमय वातावरण बनेगा।
इस पावन अवसर पर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्री बलदाऊ जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का रसपूर्ण वाचन किया जाएगा। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं सहित श्रीमद्भागवत के प्रमुख प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को धर्म, सेवा और भक्ति का गूढ़ ज्ञान प्राप्त होगा।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में संस्कार, भाईचारा एवं आध्यात्मिक चेतना का संचार करना है।
आयोजक समिति का मानना है कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मानव जीवन को सही दिशा मिलती है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है।






