गिधपुरी

भरुवाडीह में हिंदू सम्मेलन की भव्य गूंज, महिलाओं की कलश यात्रा से गली-गली बिखरी आस्था, एकता और संस्कार का संदेश

डोमार साहू (गिधपुरी)विकासखण्ड पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत भरुवाडीह में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन सर्व समाज के मुखिया एवं ग्राम पंचायत मलपुरी सरपंच खिलेश्वर घृतलहरे के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल सर्व समाज की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा से हुई। महिलाएं तालाब तट पर एकत्रित होकर विधि-विधान से जल भरकर पूजा-अर्चना की, तत्पश्चात गांव के समस्त देव स्थलों, चौक-चौराहों और गलियों में कलश यात्रा निकाली गई। गांव की कीर्तन मंडली द्वारा भजन-कीर्तन करते हुए गली भ्रमण किया गया, जिसमें महिला-पुरुषों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।

महामाया चौक में सभी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर परिवार एवं गांव की सुख-समृद्धि की कामना की।
दोपहर में सभा स्थल पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित ग्रामीणों का मन मोह लिया, जिसे देखने आसपास के गांवों से आए लोगों ने भी आनंद लिया।

मुख्य अतिथि नारायण नामदेव (सह प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने पूजा-अर्चना के उपरांत अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की मजबूती भाईचारे, एकता और संगठन से ही संभव है। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़ा होना चाहिए। सभी गुरुओं का संदेश एक है—सादा जीवन, उच्च विचार और सत्य के मार्ग पर चलना। भक्त माता कर्मा, बाबा गुरु घासीदास, कबीर दास सहित अन्य संतों के विचारों का स्मरण कराते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने धर्म और संस्कारों पर दृढ़ रहना चाहिए, बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें, मोबाइल से दूरी बनाए रखें और नशे से दूर रहकर समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखें। समय-समय पर बैठकर सनातन धर्म की रक्षा हेतु संवाद आवश्यक है।

इस अवसर पर जिला संघ चालक गणेश देवांगन, मंतराम वर्मा, सरपंच खिलेश्वर घृतलहरे, भीष्म देव सोनवानी, प्रदीप कुर्रे, तातु राम साहू, नेमु नारायण, धृतलहरे, घना राम साहू, रामेश्वर धीवर, राधेश्याम खरे, घूरू राम साहू, लोकेश्वर वर्मा, नेमसिंह वर्मा, युवा नेता राहुल चन्द्राकर, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश झा, पत्रकार डोमार साहू, राजेश साहू, जोहन ध्रुव, रूपेन्द्र धृतलहरे, धर्मेंद्र आडिल, कुमार यादव, तखत राम बरतामसी, कमल नारायण साहू, राजकुमार साहू, घसियाराम साहू, झालू राम निषाद, अवधराम साहू, मनहरण वर्मा, वाल्की बाई साहू, पूर्णिमा साहू, डिगेश्वरी साहू, अहिल्या साहू, अमेरिका साहू, सेन बत्ती साहू, तुलसी साहू, इंदिरा निषाद, रेखा निषाद, नूतन साहू, चंपा देवी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button