देवसुन्दरा क्रिकेट प्रतियोगिता में रायखेड़ा का शानदार प्रदर्शन, ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

डोमार साहू ( गिधपुरी)। ग्राम देवसुन्दरा में देव प्लेइंग 11 के तत्वावधान में आयोजित भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ। इस रोमांचक टूर्नामेंट में रायखेड़ा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मुकाबले में रायखेड़ा ने अनुशासित खेल, सटीक गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया।
प्रतियोगिता में सोनारदेवरी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि चंडी की टीम ने कड़े मुकाबलों के बाद तीसरा स्थान प्राप्त कर दर्शकों की सराहना बटोरी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने खेल कौशल के साथ-साथ आपसी भाईचारे और अनुशासन का भी परिचय दिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष धन्नू साहू उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में यश पांडेय, अजय बाघमार, बालमुकुंद यदु, देवचरण साहू, राजमुकर वर्मा, शिवलाल साहू, भूषण वर्मा, नीलकंठ यादव, खिलेश्वर साहू, आयोध्या पांडेय एवं भोला मानिकपुरी शामिल रहे। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धन्नू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक दिशा देती हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व के गुण भी सिखाता है। देवसुन्दरा में आयोजित यह क्रिकेट प्रतियोगिता निश्चित ही क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।







