गिधपुरी आसपास शेत्र गांव में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

गीधपुरी – ग्राम पंचायत गिधपुरी के आस पास गांव में बिजली कटौती होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है सर्विस स्टेशन से 33केवी बिजली लाइन लगभग 24 गांव से निकली है। गांव में एक माह से अधिक समय से बार-बार कटौती से ग्रामीण परेशान हैं।
भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने से और ज्यादा परेशानी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि बार-बार विद्युत सब स्टेशन से लाइट बंद कर दी जाती है, जिससे 24 गांव में बिजली ठप हो जाती है। किसी एक गांव में भी लाइन फाल्ट होने पर सारे गांव की सप्लाई बंद कर दी जाती है।
परेशान ग्रामीण जब विद्युत सब स्टेशन पर गए, तो बताया गया कि लाइफ में फाल्ट होने के कारण बिजली बंद की जा रही है। इधर, गर्मी के कारण बच्चे भी परेशान हो रहे हैं। साथ ही पानी का संकट हो गया है। वही यादराम निषाद ने बताया कि सुबह दिन में चाहे रात में कभी भी लाइट काट दी जाती है, जिससे पानी भी नहीं भर पाते। इस दौरान 2 से 3 घंटे बिजली गुल रहती है वहीं बिजली कटौती होने से परेशान ग्रामीणों ने विधुत विभाग से सुचारु रूप से विधुत प्रदान करने की अपील की है