गिधपुरी
ग्राम पंचायत चरोदा में जिओ नेटवर्क ठप, उपभोक्ता एक सप्ताह से परेशान

डोमार साहू गिधपुरी, ग्राम पंचायत चरोदा में विगत एक सप्ताह से जिओ कंपनी का नेटवर्क पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है, जिससे क्षेत्र के उपभोक्ता बेहद परेशान हैं। मोबाइल नेटवर्क समस्या के कारण न तो कॉल लग पा रही है और न ही इंटरनेट सेवाएँ सुचारू रूप से चल पा रही हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि चरोदा में स्थापित जिओ का टॉवर मे पिछले कई दिनों से नेटवर्क सही नहीं आने के कारण अच्छे से काम नहीं कर रहा है। इस वजह से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई, व्यापारियों के डिजिटल भुगतान और आमजन की आवश्यक संचार सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।ग्रामीणों ने जिओ कंपनी से मांग की है कि नेटवर्क समस्या का शीघ्र निराकरण कर सेवा बहाल की जाए। यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो उपभोक्ता सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कराने और विरोध करने के लिए बाध्य होंगे।