ग्राम लटेरा में मातर उत्सव का हुआ भव्य आयोजन, विधायक संदीप साहू व अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया सम्मान

(गिधपुरी डोमार साहू)| ब्लॉक के ग्राम लटेरा में इस वर्ष भी परंपरागत मातर उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना एवं राजगीत के साथ हुई, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उत्साह से ओतप्रोत हो उठा।
कार्यक्रम में कसडोल विधानसभा के विधायक संदीप साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्राम के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में विधायक संदीप साहू ने कहा – मातर उत्सव हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। इसे हम सब सादगी और समरसता के साथ मनाते हैं। प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान करना एक सराहनीय पहल है, जो समाज में नई ऊर्जा का संचार करती है।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार की अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे, जिला पंचायत सदस्य रवि बंजारे, वरिष्ठ समाजसेवी परमानंद साहू, तहसील साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित साहू, महेश ढीढी, डॉ. बी. आर. साहू एवं पत्रकार अशोक कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में चंदेनी गोंदा की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं दीपेश खुमान साव और उनकी टीम ने लोकगीतों व ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया।
कार्यक्रम का संचालन बाल गोपाल यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष भेखलाल साहू और दीपक साहू (विक्की) ने उत्कृष्ट रूप से किया। आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत लटेरा की सरपंच श्रीमती ललिता साहू ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल गोपाल यूथ फाउंडेशन के संरक्षक गेंदलाल साहू, थानसिंह चंद्राकर, अवध साहू, भूपेन्द्र साहू, अध्यक्ष भेखलाल साहू, उपाध्यक्ष संतोष साहू, कोषाध्यक्ष हरेश चंद्राकर, सचिव चंदन साहू, सहसचिव गुलशन साहू, मीडिया प्रभारी उमाशंकर साहू, स्वच्छता दूत संतोष यादव सहित सभी सदस्यों एवं ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।
ग्राम लटेरा का यह मातर उत्सव केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक धरोहर और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का सजीव उदाहरण बन चुका है।










