ध्रुव समाज को मिला अपना भवन 6.50 लाख की राशि से होगा निर्माण

विधायक संदीप साहू ने किया भूमि पूजन
डोमार साहू (गिधपुरी भरूवाडीह) मलपुरी पंचायत में ध्रुव समाज के भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। समाज के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत होने के बाद सोमवार को कसडोल विधायक संदीप साहू ने भूमि पूजन कर विधिवत कार्य की शुरुआत की। भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
भूमि पूजन उपरांत विधायक संदीप साहू ग्राम पंचायत मलपुरी के कोतवाल परिवार में आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए और दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक संदीप साहू ने कहा कि ध्रुव समाज का यह भवन न केवल सामाजिक कार्यक्रमों का केंद्र बनेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी संगठन और संस्कारों से जोड़ने का कार्य करेगा भवन निर्माण से यहां के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी ध्रुव समाज के लिए भवन की वर्षों से मांग थी, जो आज पूरी हो रही है। इस भवन से समाज के हर छोटे-बड़े आयोजन आसानी से हो सकेंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि भवन निर्माण से अब समाज को अपने सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में बड़ी सुविधा होगी। भूमि पूजन समारोह में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य रवि बंजारे मलपुरी पंचायत सरपंच खिलेश्वर ग्रीतलहरे ध्रुव समाज के कोषाध्यक्ष बरातू राम ध्रुव गिधपुरी सेक्टर प्रभारी सेवा राम निषाद गिधपुरी सरपंच कौशल साहू पत्रकार डोमार साहू नेमू ग्रीतलहरे खपरी पंचायत दिनेश मारकंडे जनपद सभापति प्रतिनिधि चरण कुशले मलपुरी उपसरपंच पुरुषोत्तम ध्रुव राजकुमार ध्रुव राजेंद्र इंदल चेतन साहू घनाराम साहू झालू राम निषाद ईश्वर दास वैष्णव ता तु साहू बड़ी संख्या में ध्रुव समाज के लोग, पंचायत प्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।










