नियमों के पालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम- की टीम ने किया खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन

डोमार साहू ( गिधपुरी)जिला प्रशासन द्वारा धान खरीदी प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर एसडीएम व तहसीलदार की संयुक्त टीम ने सोमवार को विभिन्न उपार्जन एवं संग्रहण केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान टीम ने पलारी तहसील के वटगन स्थित धान खरीदी केंद्र का गहन निरीक्षण कर स्टॉक, रिकॉर्ड व अन्य दस्तावेजों की जांच की, साथ ही किसानों को मिल रही सुविधाओं का भी अवलोकन किया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता रोकना, बिचौलियों पर अंकुश लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य एवं भुगतान समय पर मिल सके। टीम द्वारा न केवल समिति केंद्रों, बल्कि थोक व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का भी सत्यापन किया जा रहा है, ताकि संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला में नियमों का पालन हो।
इस मौके पर एसडीएम दीपक निकुंज ने कहा कि , “कलेक्टर सर के स्पष्ट निर्देश हैं कि धान खरीदी पूरी तरह से पारदर्शी और किसान-हितैषी हो। इसी कड़ी में आज हमारी टीम ने विभिन्न केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया है। हमने स्टॉक की वास्तविक मात्रा, लिखित रिकॉर्ड, भंडारण की स्थिति, वजन मशीनों की शुद्धता और किसानों के भुगतान संबंधी दस्तावेजों की गहन जांच की है। किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। हमारा प्रयास है कि कोई भी किसान परेशानी का सामना न करे और न ही कोई अनाधिकृत व्यक्ति इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर सके। यह निरीक्षण अभियान निरंतर जारी रहेगा।”






