लवन में थाना प्रभारी प्रमोद सिंग ने सम्हाला पदभार


लवन- स्थानीय थाना प्रभारी के रूप में प्रमोद सिंग ने 6 जनवरी को कार्यभार संभाला। पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि उनका प्रथम दायित्व अपराध पर अंकुश लगाना एवं असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी। श्री सिंग ने बताया कि बिना परमिट रेत लोडिंग ट्रैक्टरों पर जिससे दुर्घटना की संभावना ज्यादा रहती है, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। ट्रैफिक व्यवस्था को दूरस्थ करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। शराब कोचिया, गांजा तस्करों पर पूर्ण लगाम कसी जाएगी, फरियादों की हर समस्याओ को प्राथमिकता के साथ सुनी जाएगी। कोई भी थाना में आने वाले निर्दोषों को असन्तोष का सामना करना नहीं पड़ेगा। गौरतलब हो कि नए थाना प्रभारी के आते ही क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा है। नव पदस्थ थाना प्रभारी पहले 2013 में कसडोल थाना, सिटी कोतवाली बलौदाबाजार, ट्रैफिक प्रभारी बलौदाबाजार, पलारी थाना प्रभारी बलौदाबाजार सहित वर्तमान में रायपुर राजधानी के अलग अलग थाना में मोहदा पारा, आजाद आजाद चौक, राजेन्द्र नगर, फाफाडीह ट्रैफिक सहित विभिन्न थानों के प्रभारी रहकर कानून व्यवस्था कसावट लाने में बहुत ही सराहनीय कार्य किये गए हैं। प्रमोद सिंह के पदस्थापना से लवन क्षेत्र के आमजनों सहित जनप्रतिनिधियों मे उत्साह का माहौल है।







