विद्यालय परिसर में जन्म दिवस पर न्योता भोज का रखा आयोजन

पैजनी – 20 दिसम्बर को शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी में पदस्थ मनोज कुमार वर्मा अंशकालिक सफाई कर्मचारी ने अपने जन्मदिवस पर न्यौता भोज कार्यक्रम का आयोजन रखा। जिसमें उन्होंने शाला के बच्चों को मध्यान्ह भोजन में केला, पापड़, बड़ा, सलाद आदि का वितरण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना न्यौता भोज कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम में गांव के सरपंच श्री हलधर वर्मा, शासकीय उच्च. माध्यमिक शाला पैजनी के प्राचार्य श्री ज्ञानेंद्र बघेल, संकुल समन्वयक श्री समारू दास बांधे, शासकीय प्राथमिक शाला जुड़ा के प्रधानपाठक श्री शत्रुहन प्रसाद यादव, शासकीय प्राथमिक शाला कसियारा के प्रधानपाठक श्री भागवत प्रसाद चंद्राकर, शासकीय प्राथमिक शाला बरदा के प्रधानपाठक श्री मन्नूलाल ध्रुव, शाला के प्रधानपाठक श्री चूड़ामणि वर्मा, संतोष कुमार पैकरा एवं शाला के समस्त शिक्षकों ने मिलकर उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही शाला परिवार की ओर से शर्ट पेंट, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पालकों में जीवन टंडन, शिक्षकों में, लोमश कुमार कोसरे, विनोद कुमार पटेल, अरूण कुमार रात्रे, नरेंद्र कुमार साहू, नवीन कुमार साहू, भीखम सिंह ठाकुर, त्रिलोचन सिंह ध्रुव, दिनेश कुमार पैकरा, मुकेश कुमार बंजारे, सुनीता ध्रुव, ज्यामिति यदु, ममता राठौर, हिमांशु कस्यप, हुलसी वर्मा, गीतांजली पटेल, लक्ष्मीनारायण वर्मा व रसोईया उपस्थित थे।