अनियमित यातायात विभाग पर जमकर फटकार लगते हुए कसडोल विधायक संदीप साहू

लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरा मोड़ के पास आज सुबह से
यातायात विभाग के द्वारा अनियमित चेकिंग अभियान की जा रही है। इसी क्रम मे आज यातायात विभाग कसडोल प्रभारी देशमुख की ट्रेनिंग में चले जाने पर हाईवे पेट्रोलिंग में पदस्थ ए.एस.आई टीकाराम ध्रुव की मौजुदगी में यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिस पर आसपास के ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया कि यहंा पर चेकिंग के नाम पर प्राइवेट व्यक्ति को रखकर अवैध उगाही की जा रही है, आप इस पर रोक लगाओं कहकर ग्रामीणों के द्वारा विधायक संदीप साहू के पास शिकायत की गई। जिस पर विधायक संदीप साहू ने बिना लेट लतीफ किये चेकिंग स्थल पर पहुंचकर चेकिंग कर रहे यातायात विभाग के पुलिस एवं यातायात प्रभारी देशमुख की अनुपस्थिति में ड्यूटि पर लगे टीकाराम ध्रुव को जमकर फटकरा लगाई। उन्होंने कहा कि चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों में दहशत फैला दिये हो। ग्रामीण चेकिंग की डर की वजह से एक-एक किलोमीटर की दूर तक खड़े होकर देख रहे हैै। किसी को अस्पताल जाना है या किसी को और भी जरूरी कामकाजों में जाना है, जिसे रोककर ग्रामीणों को परेशान कर रहे कहते हुए जमकर फटकार लगाई गई। उनका कहना है कि इस प्रकार विभाग के द्वारा की जा रही कार्रवाई से आम जनता त्रस्त है। जिसे किसी भी सूरत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। विधायक साहू ने हाईवे पेट्रोलिंग में पदस्थ ए.एस.आई टीकाराम धु्रव एवं उनके यातायात टीम को कहा कि जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजा है। ऐसे में यदि जनता परेशान है तो मैं चूप नहीं बैठूंगा। यदि कार्रवाई की जानी है तो निष्पक्ष तौर पर कीजिए। सभी प्रकार के वाहनों पर नियम लागू हो। केवल दोपहिया वाहन चालकों को ही जानबूझकर परेशान कर रहे हो जो ठीक नहीं है। ओवरवोड ट्रक एवं भारी वाहनों पर विभाग कब कार्रवाई शुरू करेगी उन्हें छूट क्यों मिली हुई है। आप लोगों के द्वारा चेकिंग के नाम पर महिलाओ, बुजूर्गो एवं बीमार लोगों को रोका जाता है तो यह अमानवीयता की श्रेणी में आता है। विधायक ने कहा कि यदि यातायात विभाग की यह दादागिरी इसी प्रकार जारी रही तो इस विषय को विधानसभा में भी उठाया जायेगा। विधायक साहू ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया










