बलौदाबाजार लवन
लवन भाजपा कार्यकर्ताओ ने की प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से सौजन्य मुलाकात


लवन. भारतीय जनता पार्टी लवन के कार्यकर्ताओ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न चर्चाएं की वही प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पूर्व मित्र लवन निवासी योगेश साहू को देख गदगद हो गए और गले लगा लिया इस दौरान उन्होंने समय मिलने उपरांत एवं बलौदा बाजार जिला क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम पश्चात लवन उनके निवास में आकर भोजन करने आश्वासन दिया इस अवसर पर सर्वेन्द्र साहू,नरेंद्र साहू,तिलक साहू,रमेश साहू, पार्षद नरेंद्र साहू उपस्थित रहे