ग्राम डोंगरा के बड़े तालाब के गंदगी एवं बदबू से ग्रामवासी परेशान

(सबित टंडन डोंगरा) लवन -बलौदा बाजार जिले के लवन तहसील अंतर्गत ग्राम डोंगरा में स्थित बड़े तालाब गंदगी के कारण सिमटता जा रहा है. तालाब के चारो ओर गंदगी व कचरे का अंबार है। गंदगी और कचरा का यह अम्बार मानो बड़े तालाब के नाम पर एक काला धब्बा है। कचरा का अंबार होने के बावजूद न तो पंचायत और न ही प्रशासन के लोग तालाब सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं
वर्षो पुराना यह तालाब गांव के लोगो के लिए वरदान हुआ करता था, किंतु तालाब में बड़े-बड़े खरपतवार भर जाने के कारण ग्राम वासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
तालाब में गंदगी का मुख्य कारण वर्तमान में खरपतवार आने से हुई है.खरपतवार आ जाने से उनके बड़े-बड़े जड़ पुरे तालाब में फैले हुए हैं. जिसके कारण नहाने के लिए तक जगह भी नहीं बची है.
ग्रामवासी का जलजीवन का यह तालाब मुख्य स्रोत है. किंतु गंदगी के कारण जल को उपयोग करने में समस्याएं आ रही है. तालाब का जल पूर्णता उपयोग हीन हो गया है.
गंदगी का मुख्य कारण कई वर्षों से साफ नहीं होना और खरपतवार, है. जिसके वजह से ग्रामवासी को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है