बलौदाबाजार लवन

अखंड श्री नवधा रामायण समारोह एवं मानस गान प्रतियोगिता में शिवम मानस मंडली करमदा को प्रथम स्थान मिला शिल्ड व नगद 15001 रुपए से सम्मानित

राकी साहू लवन, लवन नगर के बुढ़ापारा में नवदिवसिय अखंड श्री नवधा रामायण समारोह एवं मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान शिवम मानस मंडली करमदा को मिला जिन्हें स्वर्गीय बंशीलाल जायसवाल के स्मृति में उनके सुपुत्र किशोर जयसवाल द्वारा उनके प्रतिनिधि अयोध्या जयसवाल के हाथों प्रथम पुरस्कार शिवम मानस मंडली करमदा को 15001 रुपए नगद व शील्ड प्रदान किया गया द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी मानस मंडली कोरबा को स्व,हरिश्चंद्र तिवारी की स्मृति में उनके पुत्र भावेश तिवारी के द्वारा 13001 रुपए एवं शील्ड प्रदान किया गया तृतीय पुरस्कार लवन नगर के पार्षद मृत्युंजय पांडे द्वारा 11001 रुपया व शील्ड अनीता मानस मंडली वेदपरसदा को प्रदान किया गया चतुर्थ पुरस्कार 9001 रुपया लेखराम साहू द्वारा जय भोले शंकर मानस मंडली रिसदा को प्रदान किया गया। पंचम पुरस्कार 7001रुपए संगीता मानस मंडली टुण्ड्रा को छठा पुरस्कार श्री राम मानस मंडली बरदा को 5100रुपए व सातवां पुरस्कार 3100 रुपए नंदिनी मानस मंडली बहतरा को प्रदान किया गया।
अखंड श्री नवधा रामायण समारोह एवं मानस गान प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सदस्य गण गोपी साहू नरेंद्र कुमार साहू चुन्नीलाल जायसवाल अयोध्या जायसवाल महेंद्र जय सवाल पुरनेंद्र जायसवाल गिरधारी रजक श्रीचंद साहू नंदकिशोर साहू सुरेश साहू आदि ने बताया कि मानस गान प्रतियोगिता में कुल 17 मानस मंडलियों ने भाग लिए और सभी को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया अखंड नवधा रामायण के आज 23 फरवरी को समापन दिवस पर समारोह आयोजित कर पुरस्कार वितरण किया गया अंत में सहस्त्र धारा विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button