छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन कराटे चैंपियनशिप में नवोदय विद्यालय, बलौदाबाजार के विद्यार्थी-खिलाड़ियों ने पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया

रॉकी साहू लवन- छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) रायपुर में स्टेट ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक विद्यालय के विद्यार्थियों नें प्रतिभागी के रूप में भाग लेकर अपना स्थान बनाया। जिसमे पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन बलौदाबाजार के विद्यार्थियों नें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किया। जवाहर नवोदय विद्यालय में खेल का भविष्य छात्रों के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो खेलकूद में करियर के अवसरों को भी बढ़ावा देता है। जेएनवी में नियमित खेल गतिविधियों, विशेष प्रशिक्षकों और जिला खेल कार्यालयों के सहयोग से प्रतिभा को विकसित करने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान किया जाता है। छात्रों को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से फिट बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, जो उन्हें खेल और अन्य क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए तैयार करता है। नवोदय विद्यालय में खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं है, बल्कि यह छात्रों को नेतृत्व, टीम वर्क और अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण गुण सिखाता है, जो उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए तैयार करते हैं। स्कूल में विभिन्न प्रकार के खेल जैसे खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, हॉकी , बैडमिंटन,बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, आदि आयोजित किए जाते हैं, जिससे छात्रों को अपनी पसंद के खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर मिलता है। नवोदय विद्यालय, लवन के विद्यार्थियों नें राज्य स्तर पर आयोजित कराटे में भाग लेकर अपना स्थान सुनिश्चित किया इस चैंपियनशिप में विद्यालय के कक्षा छठवीं कि छात्रा ख़ुशी वर्मा, पिता कैलाश वर्मा-माता रीना वर्मा निवासी दतान पलारी नें स्वर्ण पदक प्राप्त किया और कक्षा बारहवी कि छात्रा खेमेश्वरी साहू पिता दुलार साहू-माता देविका साहू, निवासी अर्जुनी नें रजत पदक एवं कक्षा ग्यारहवीं कि छात्रा पल्लवी साहू पिता घनश्याम साहू एवं माता तुलसी साहू निवासी बिलाईगढ़ नें अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। इन बच्चों का प्रदर्शन काफ़ी सरहानीय रहा। इस उपलब्धि से विद्यार्थियों नें जवाहर नवोदय विद्यालय लवन, अपने माता-पिता एवं पुरे क्षेत्र का मान बढ़ाया हैं। विद्यालय इनके उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर हैं। नवोदय विद्यालय न केवल अकादमिक उत्कृष्टता के लिए जाने जाते हैं, बल्कि खेल, शारीरिक शिक्षा और समग्र व्यक्तित्व विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए भी जाने जाते हैं। नवोदय विद्यालय बलोदा बाजार के प्राचार्य वि गिरिजा जी ने राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपना स्थान बनाने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को ढेर सारी अभिनंदन और बधाई दी। प्राचार्य ने कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता नवोदय विद्यालय लवन,बलौदा बाजार सहित पूरे जिले के लिए गर्व और गौरव की बात है । उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय लवन के बहुत से खिलाड़ी विभिन्न स्तर पर अन्य प्रतियोगिता के लिए इस सत्र में चयनित हो चुके हैं । यह विद्यालय के लिए गर्व, सम्मान और उत्साह जनक है। इससे अन्य छात्रों में भी खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और आने वाले समय में विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे । नवोदय विद्यालय में नियमित खेल छात्रों के समग्र विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां विभिन्न प्रकार के खेल और खेलकूद संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। जिनमे राष्ट्रीय स्तर तक के अवसर शामिल है। इस शानदार सफलता से विद्यालय परिवार में काफी खुशी और उत्साह का माहौल है। खुशी वर्मा ,पल्लवी साहू और ख़मेश्वरी साहू के कर्मठता,कड़ी मेहनत, लगन और नियमित अभ्यास से प्राप्त इस सफलता पर संपूर्ण विद्यालय परिवार, पालकगण एवं क्षेत्र वासियों ने ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना की।










