छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन होगी तेज बारिश

अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अगले 4 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। दक्षिण-पूर्व दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र में चक्रवाती तूफान के बनने के प्रभाव से 27 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में वर्षा वितरण और तीव्रता में वृद्धि होगी। 28 अक्टूबर को एक दो स्थानों पर भारी वर्षा व 29 अक्टूबर को एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी वर्षा होने की संभावना है। आज रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
इन जिलों में रेड अलर्ट
मंगलवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा 5 शामिल है। वहीं कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद में ऑरेंज अलर्ट है। रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, महासमुंद, बालोद, राजनांदगांव, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई जिले में भी बारिश की संभवना है।










