लवन
हमें सदैव माता पिता की सेवा करनी चाहिए – पंडित मनोज तिवारी

( रॉकी साहू लवन ) नगर पंचायत लवन में राधे राधे महिला स्व सहायता समूह और समस्त नगरवासियों के तत्वावधान में 15 दिसंबर से प्रारंभ आठ दिवसीय विशाल संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है वही कथा के प्रथम दिवस पं. श्री मनोज तिवारी द्वारा राजा परीक्षित जन्म की पावन कथा का भावपूर्ण वर्णन किया गया जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। कथा के दौरान भक्ति संगीत और मधुर भजनों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से प्रभु इच्छा तक निर्धारित किया गया है







