नई सब्जी मंडी में आग, कई दुकान जलकर खाक

भाटापारा की नई सब्जी मंडी में
सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते पूरी मंडी आग की लपटों से घिर गई. आसमान में घना काला धुआं फैल गया और आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गईं.
सुबह के वक्त मची अफरातफरी: जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है. व्यापारी और खरीदार सुबह 6 बजे मंडी पहुंच जाते हैं और लगभग 12 बजे तक काम खत्म हो जाता हैं. आज जब मंडी में व्यापारी और ठेले वाले रोज की तरह अपना काम लगभग खत्म कर चुके थे, तभी अचानक एक दुकान से धुआं उठने लगा. देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. लोग अपनी दुकानें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तेज लपटों और धुएं के बीच कुछ भी निकाल पाना मुश्किल हो गया.

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मंडी में बिजली कनेक्शन कई जगहों पर अस्थायी तौर पर जोड़े गए हैं, जिससे इस तरह की घटना की आशंका बनी रहती है. हालांकि, पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर मौजूद है और जांच जारी है.
फायर ब्रिगेड की मशक्कत जारी: घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करना बेहद मुश्किल हो गया. फिर बलौदाबाजार, अमेरा और आस पास के सीमेंट प्लांट की फायर ब्रिकेड गाड़ी मौके पर पहुंची. लगातार बढ़ती लपटों के बीच दमकलकर्मी पानी की बौछारें कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. मौके पर लगातार कई फायर गाड़ियां बुलाई जा रही हैं. मंडी में दुकानों के पास गैस सिलेंडर और प्लास्टिक कैरेट की बड़ी संख्या में मौजूदगी के कारण आग पर काबू पाना और चुनौतीपूर्ण हो गया है.








