भाटापारा
धान बेचने भाटापारा मंडी जा रहे किसानो से नकाबपोश बदमाशों ने चाकू मार कर की लूटपाट मौके पर किसान की मौत

आए दिन हो रहे घटना एवं दुर्घटना से लोग भयभीत और चिंतित हैं वहीं भाटापारा में बीते रात्रि 1:30 से 2 बजे के बीच धान बेचने जा रहे किसान से चाकू मारकर लुटपाट की गई वही चाकू के हमले से किसान की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली कंतेली निवासी किसान महेतरु ध्रुव उम्र 55 की मौत हो गई है वही पुलिस से जानकारी के अनुसार मृतक महेतरु ध्रुव अपने दो साथी दुजराम जायसवाल व रघु ध्रुव के साथ भाटापारा धान मंडी बेचने जा रहा था की सेमरिया घाट पुल के करीब 4 नकाब पोश बदमासों ने चाकूमार कर घटना को अंजाम दिया है फिलहाल भाटापारा शहर पुलिस ने उक्त क्षेत्र मारो थाना जिला मुंगेली होने के कारण जीरो में मामला दर्ज कर ट्रांसफर कर दिया है वही मुंगेली पुलिस जांच में जुट गई है
