भाटापारा

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत गलत कार्यवाही करने पर एक पुलिस वाला सस्पेंड

भाटापारा बीते रात्रि भाटापारा क्षेत्र के कृषि मंडी के पास ट्रक की चपेट में आने से ईलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों सहित परिजनों ने ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को थाने में रखकर घेराव कर दिया वही सैकड़ो महिला पुरुषों सहित लोग शहर थाने का घेराव कर उचित मुआवजा सहित कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, साथ ही परिजनों का आरोप था कि जांच अधिकारी ने ट्रक के ड्राइवर को बदलकर अन्य ड्राइवर को आरोपी बनाया दिया है पूरे मामले में विवेचक ने गलत कार्रवाई की है, जिसके बाद में विवेचना अधिकारी प्रधान आरक्षक इतवारी राम वर्मा को गलत कार्यवाही करने के आरोप में एस एस पी सदानन्द कुमार ने निलंबित कर दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार नयागंज वार्ड में रहने वाले चेतन साहू की गुरुवार रात कृषि उपज मंडी के सामने एक्सीडेंट में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 2 चालकों और गाड़ी मालिक को गिरफ्तार करने की बात कही। इधर, परिवार ने गलत लोगों को गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए और मुआवजे की मांग को लेकर थाने के बाहर युवक का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया देर शाम खबर आई कि मामले में प्रधान आरक्षक ईतवारी राम वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, एसएसपी सदानंद कुमार ने प्रकरण की जांच के लिए एसडीओपी आशीष अरोरा को जासंच अधिकारी बनाते हुए 7 दिन के भीतर रिपोर्ट देने कहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक की मौत से शुक्रवार को दिनभर घर में शोक का वातावरण रहा। आक्रोश बढ़ता गया। इसी के साथ पूरे वार्ड के लोग शव लेकर शहर थाने पहुंच गए। यहां शव को प्रांगण में रखकर असली गाड़ी चालक और गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। साथी मुआवजे की मांग भी की जा रही थी घटना के संदर्भ में बताया गया कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 जे बी 3882 के चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलते हुए गुरुवार शाम को एक्सीडेंट किया गया। पुलिस ने मामले में मामले में धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की रिपोर्ट कैलाश कुमार साहू द्वारा की गई है मामले में एसडीओपी आशीष अरोरा ने बताया कि गाड़ी के दोनों चालकों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है। मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इस सबके बावजूद प्रदर्शन चल रहा था वहां पर उपस्थित लोगों ने बताया कि मृतक के परिवार की मांग है कि गाड़ी मालिक और चालक को भाटापारा शहर थाने में गिरफ्तार किया जाए। मुआवजा दिलाया जाए वही इस घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button