बुकिंग काउंटर के पास रेलवे स्टेशन पर मिली युवक की लाश

भाटापारा – इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बलौदा बाजार भाटापारा जिले से आ रही है. जहां पर भाटापारा रेलवे स्टेशन में एक अधेड़ की लाश मिली है. जिसकी उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष आंकी जा रही है.

फिलहाल लाश की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के भाटापारा रेलवे स्टेशन के टिकिट बुकिंग काउंटर में युवक की लाश मिली। वहीं अभी तक मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। इसके साथ ही मृत व्यक्ति के शरीर पर किसी तरह के कोई कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे किसी तरह का अंदाजा लगाया जा सके। वहीं शव की भी पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस ने अज्ञात युवक की फोटो शेयर की कंट्रोल रुम एवं अलग अलग स्टेशन के रेलवे थानों में, रेलवे पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम से होगा खुलाशा।
मिली लाश की शिनाख्त नहीं हुई है। कंट्रोल रूम और रेलवे थानों में लाश की तस्वीर भेजी गई है। मृत शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.