नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान नरेश का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

भाटापारा – ब्लॉक के ग्राम गुर्रा जो कि शहर से 9 किलोमीटर दूर है वहां के जवान नरेश ध्रुव ने बीजापुर जिले मे नक्सली ऑपरेशन के दौरान बहादूरी से नक्सलियों का सामना करते हुये अपने प्राण की आहुति दी है। जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार बीजापुर के नेशनल पार्क में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच हुये मुठभेड़ मे भाटापारा क्षेत्र के ग्राम गुर्रा निवासी नरेश ध्रुव वीर गति को प्राप्त हुए। शहीद जवान डीआरजी के प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। बीजापुर के नक्सल ऑपरेशन में नक्सलियों से लोहा लेते हुये शहीद हो गये उनके पार्थिव शव को गृह ग्राम गुर्रा सोमवार को लाया गया। तब गांव का संपूर्ण वातावरण गमगीन हो गया।
गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ गमगीन माहौल में नरेश ध्रुव को अंतिम विदाई दी गई। उपरोक्त अवसर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, क्षेत्रिय विधायक इंन्द्र साव के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल व कलेक्टर दीपक सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। सभी लोगों ने शहीद वीर जवान नरेश ध्रुव को पुष्पचक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी साथ हीं शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। वे अपने पीछे माता पिता छोटे भाई पत्नी एवं तीन बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।