भद्रा में एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रॉकी साहू लवन, ग्राम पंचायत भद्रा में जयगढ़ कबड्डी टीम के तत्वावधान में इस वर्ष 7 वां एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में क्षेत्र की बहुत से कबड्डी टीमों नें भाग लिए प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15,001 रु जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव)
द्वितीय पुरस्कार 10,001 रु अश्वनी यादव, सरपंच ग्राम पंचायत भद्रा, तृतीय पुरस्कार 7,001 सुश्री इंदु सनम जांगड़े, जिला पंचायत सदस्य,चतुर्थ पुरस्कार : ₹5,001 रोहित निषाद, पूर्व सरपंच इसके अलावा बेस्ट रेडर बेस्ट कैप्टन और बेस्ट ऑलराउंडर को 501 रु की सम्मान राशि प्रदान किया गया एंट्री फीस 401 रखी गई थी मुख्य अतिथि ,श्रीमती सुलोचना यादव, सुश्री इंदु सनम जांगड़े,भाजयुमो जिला महामंत्री प्रशांत यादव,अश्वनी यादव सरपंच ग्राम पंचायत भद्रा विशेष अतिथि रोहित निषाद,श्रीमती यमुना नेतराम यादव यादव राजकुमार यादव, रामकुमार यादव, तुकाराम यादव, सुरेश पैकरा,महेंद्र निषाद सहित समस्त ग्रामवासी सहयोग प्रदान किये आयोजन कर्ता जयगढ़ कबड्डी टीम एवं समस्त ग्रामवासी भद्रा










