लवन नगर साहू समाज के गोपी साहू बने अध्यक्ष


( रॉकी साहू ) छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशसा अनुसार लवन नगर का चुनाव 25 सितंबर को कर्मा माता तहसील चौक साहू धर्मशाला भवन में संपन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष पद को लेकर गोपी साहू एवं ओमप्रकाश साहू उपाध्यक्ष पद के लिए जोहन साहू और दिलीप साहू एवं संगठन सचिव पद के लिए भारत भूषण साहू,दिनेश साहू, परस साहू नें नामांकन फ़ॉर्म भरा वही चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने पश्चात नगर के साहू समाज के मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए गोपी साहू नें 36 मत प्राप्त कर लवन नगर साहू समाज के अध्यक्ष बने साहू वही उपाध्यक्ष पद के लिए दिलीप साहू नें 29 मत प्राप्त किया एवं संगठन सचिव के लिए भारत भूषण साहू 30 नें मत प्राप्त कर विजय प्राप्त किया वही महिला उपाध्यक्ष निर्विरोध राजिम बाई साहू एवं महिला संगठन सचिव नोर्विरोध दुलारी बाई साहू बने
अध्यक्ष पद के लिए गोपी साहू 36 वोट, ओमप्रकाश साहू 21 वोट 2 वोट रिजेक्ट
उपाध्यक्ष पद के लिए दिलीप साहू 29 वोट, जोहन साहू 27 वोट 3 वोट रिजेक्ट
संगठन सचिव पद के लिए भारत भूषण साहू 30 वोट,दिनेश साहू 26 वोट परस साहू 2 वोट 1 वोट रिजेक्ट वही चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ