कोरदा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ

लवन – बलौदाबाजार जिला के ग्राम कोरदा में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया . कलश यात्रा में ग्राम के सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों तथा युवाओं ने बड़ी ही श्रद्धा भक्ति के साथ भजन संकीर्तन एवं राधे नाम की जय घोष के साथ ग्राम देवताओं का पूजा अर्चना करते हुए जलाशय में जाकर वरुण का आवाहन और जल पूजन किया।
भागवत कथा का आयोजन कोरदा ग्रामवासियो द्वारा किया जा रहा है। कथा की शुरुआत फाल्गुन कृष्ण पक्ष 25 फरवरी रविवार से कलश यात्रा के साथ हुई । कलश यात्रा के बाद वेदी पूजन गोकर्ण पूजा की गईं । परीक्षित जन्म, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, अजामिल कथा, प्रहलाद चरित्र कथा का प्रवचन किया जायेगा भागवत कथा का समापन परीक्षित मोक्ष चढ़ोतरी, तुलसी वर्षा ,सहस्त्र धारा के साथ 04 मार्च सोमवार को होगा । भागवत कथा रोजाना सुबह 9 से 12 और 2 बजे हरि इच्छा तक चलेगी । कथा वाचक पंडित डॉ मनोज दुबे ( धमतरी)होंगे । उक्त जानकारी मृत्युंजय वर्मा ने दी।