लाहोद में नया विद्युत उपकेंद्र का हुआ लोकार्पण


राकी साहू ब्यूरो
विजय सेन लाहोद . लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाहोद के विद्युत उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया जिसमें 33/11 के व्ही नया 3.15 एमव्हीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया इससे अब क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को समस्या से निजात मिलेगी विद्युत होगी लाहोद क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणो को आए दिन बिजली समस्या से जूझना पड़ता था ग्रामीणो की सुविधा के लिए विघुत कंपनी द्वारा लाहोद में उपकेंद्र प्रारंभ किया गया यहाँ उपकेंद्र बन जाने से बरदा,पैजनी,जुड़ा,खमारडीह,जामडीह ,गिन्दोला,चिरपोटा आदि लगभग 16 गांवो के 3500 से अधिक उपभोक्ताओं एवं कृषि पंप के किसानों को बेहतर बिजली सेवा मिल पायेगी यह उपकेंद्र के बन जाने से लो-वोल्टेज की समस्या भी पूरी तरह से दूर हो जाएगी वही नया उपकेंद्र का शुभारंभ वी.के.राठिया कार्यपालन अभियंता बलौदाबाजार द्वारा किया गया इस अवसर पर एच के ठाकुर कार्यपालन अभियंता परियोजना बलौदाबाजार,टी एस विश्वास सहायक अभियंता उप संभाग लवन, यू एस साहू सहायक अभियंता एसटीएम बलौदाबाजार, ए के देवांगन सहायक अभियंता परियोजना बलौदाबाजार,सूरज खटकर कनिष्ठ अभियंता लवन, मनोज साहू,विजय साहू छबिराम साहू विपिन साहु राजकुमार,देवेंद्र सोहन, संजय यादव,बनवारी बार्वे,जितेन्द्र साहू,राजु साहू, कामता पटेल,कमलेश वर्मा,बबलू बघेल,सजन, उदित नारायण जितेन्द्र वर्मा, अंतराम,गोरे लाल उपस्थित रहे
