बलौदाबाजार लवन
कृष्ण कलेक्शन लवन में आज निकलेगा लकी ड्रा

राकी साहू लवन. लवन नगर मुख्य मार्ग में स्थित कृष्णा कलेक्शन कपड़ा दुकान में दीपावली एवं नव वर्ष के उपलक्ष पर वहां कपड़ा खरीदने वाले ग्राहकों के लिए विभिन्न आकर्षक इनाम रखा गया था जिसमें पहला इनाम फ्रिज ,दूसरा इनाम वाशिंग मशीन, तीसरा इनाम एलइडी टीवी ,चौथ इनाम होम थिएटर ,पांचवा इनाम मिक्सी ,छठवा इनाम इंडक्शन कुकर एवं सातवां इनाम आयरन एवं आदि पुरस्कार अपने ग्राहकों को प्रदान किया जाएगा जिसका लकी ड्रा 31 जनवरी आज बुधवार को समय शाम 4 बजे से रखा गया है जिसमे सभी खरीदी किए गए ग्राहक सादर आमंत्रित हैं वही ग्रहकों को लकी ड्रा कूपन व ओरिजनल आधारकार्ड लाना अनिवार्य है उक्त जानकारी दुकान के संचालक तेजेश्वर साहू ने दी