बलौदाबाजार लवन

लवन क्षेत्र के 75 गांवों अंतर्गत मात्र एक ही राष्ट्रीय कृत बैंक

खाता धारकों को होती है बहुत परेशानी

राकी साहू लवन .नगर पंचायत लवन अंतर्गत लगभग 75 से भी अधिक गांव आते है इतने बड़े सेंटर में मात्र एक ही राष्ट्रीय कृत बैंक है जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है इसमें नगर सहित आसपास क्षेत्र के गांवों के हजारों लोगों के खाते खुले हैं। खाता धारकों को बैंक अधिकारियों की मनमानी सहित भारी भरकम भीड़ की समस्याओं से अत्यधिक परेशानीयो का सामना करना पड़ता है घंटों लाइन में लगे रहने पर ही कार्य पूरा हो पाता है कभी कभी व्यापारि, पेंशन धारक, किसान, छात्र व महिला उपभोक्ताओं को नेट की समस्या एवं काम नही होने के कारण खाली हाथ लौटना पड़ता है इस समस्या से निजात पाने अब बैंक उपभोक्ताओं सहित क्षेत्र के व्यापारी एवं नागरिक नगर में एक दो और राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं।वर्तमान में लवन में कुल तीन बैंक है जिसमे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर जहाँ सदैव हजारों की संख्या में भीड़ रहती है एक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एवं एक भारतीय स्टेट बैंक है वहीं जिला सहकारी बैंक में धान की राशि किसान संबंधित भारी भरकम भीड़ रहता है ग्रामीण बैंक में पेंशन एवं महिला समूहो के भीड़ रहते है अब एक मात्र भारतीय स्टेट बैंक जो लवन नगर सहित क्षेत्र के व्यापारी एवं आम जनता के खाते हैं यहां भी अत्यधिक भीड़ उत्पन्न रहती है बैंको में वर्क लोड अधिक बढ़ने के साथ ही बैंक में लोगों की भीड़ भी ज्यादा रहती है। उपभोक्ताओं को बैंक में अधिकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ता है वही बैंक उपभोक्ताओं के पास विकल्प के रूप में अन्य बैंक नहीं होने से परेशानी झेल कर इसी बैंक से काम कराना पड़ता है। अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक नही होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है बढ़ती आबादी के मान से लवन में एक और राष्ट्रीय बैंक खोली जाना अति आवश्यक है ताकि क्षेत्र के लोगो को इसका सुविधा मिल सके इस संबंध में पार्षद मृत्युंजय पांडेय, पूर्व पार्षद एवं ताम्रकार ज्वेलर्स के संचालक अजय ताम्रकार, आर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मोबाइल सेंटर के संचालक राकी साहू ,कपड़ा एवं इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी पारस ताम्रकार ,योगेश साहू,अनुराधा ज्वेलर्स के संचालक चंदन सोनी,शिवम कपड़ा दुकान के संचालक संजय साहू, सुनील कुमार तिवारी ,राजेंद्र एजुकेशनल अकैडमि के पल्लव पांडेय ,योगेश साहू,इंडेन गैस के संचालक धनेश कुमार टण्डन सहित सैकड़ो नगर वासियों एवं क्षेत्रवासियों का कहना है कि लवन नगर में एक ही राष्ट्रीय कृत बैंक होने से बैंक में भीड़ भाड़ बहुत रहता है व्यापारी ,किसान एवं क्षेत्र के लोगो को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है पैसा जमा एवं निकालने में बहुत समय लगता है शासन प्रशासन को एक दो और राष्ट्रीयकृत बैंक खोलने की मांग करते है यदि एक दो और राष्ट्रीयकृत बैंक खुल जाए तो लोगों को सुविधा मिलेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button