बलौदाबाजार लवन
तहसीलदारों के अवकाश में चले जाने से कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा

लवन.मंगलवार को तहसीलदारो द्वारा एक दिवसीय सामूहिक अवकाश में चले जाने से लवन तहसील कार्यालय में किसानो के सीमांकन आदि कार्य प्रभावित हुए वहीं किसान बरसाती लाल ,मालिक राम, रथ राम साहू ने बताया कि उनका सीमांकन का कार्य के लिए आवेदन दिए हैं आज बुलाए थे तहसीलदार साहब छुट्टी में चले गए हैं जिससे हमें वापस जाना पड़ रहा है बहुत से राजस्व कार्यो को उपस्थित कर्मचारियों द्वारा पूरा किया गया वही कुछ समय बाद छुट्टी में चले जाने की जानकारी लगते ही तहसील कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा.







