लवन क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसान परेशान

रॉकी साहू लवन (छत्तीसगढ़), 28 अगस्त 2025
लवन क्षेत्र में इस बार मानसून की बेरुख़ी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। अगस्त का महीना खत्म होने को है, लेकिन पर्याप्त बारिश न होने के कारण खेतों में बोई गई फसलें सूखने लगी हैं। धान, मक्का और सब्ज़ियों की खेती पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।
किसानों की मुश्किलें
समय पर पानी नहीं मिलने से धान की रोपाई अधूरी रह गई है।
जिन किसानों ने मक्का और सब्ज़ियाँ बोई थीं, उनकी फसलें अब मुरझाने लगी हैं।
लगातार बढ़ती लागत और सिंचाई के लिए पानी की कमी ने किसानों को आर्थिक संकट में डाल दिया है।
किसानों की राय
स्थानीय किसान बताते हैं कि अगर अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई तो फसल पूरी तरह चौपट हो जाएगी। कई किसानों ने कर्ज लेकर खेती की थी, ऐसे में बारिश की कमी उन्हें गहरे संकट में धकेल सकती है।
नहर से भी पानी नहीं पहुंच पाया है। जिसके कारण आसपास क्षेत्र के सभी किसान बहुत ही चिंतित है।