चिचिरदा में दिया जा रहा है पुलिस भर्ती के लिए निशुल्क का प्रशिक्षण

राकी साहू लवन – लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचिरदा में आरक्षक भर्ती/अग्निवीर भर्ती प्रतिभागियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ है आरक्षक भर्ती एवं अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में जिले के प्रतिभागियों को हर संभव मदद करने एवं उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत ग्राम पंचायत चिचिरदा में प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है इस दौरान शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा आदि के संबंध में संपूर्ण जानकारी दिया जा रहा है साथ ही भर्ती कार्यक्रम में दौड़, गोला फेक, ऊंची/लंबी कूद आदि में प्रतिभागियों की शारीरिक दक्षता को बढ़ाने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है वही ग्राम सरपंच रामलाल पैकर शिक्षक नंदकुमार पैकरा द्वारा सहयोग किया जा रहा है इस अवसर पर शिवम पैकरा, संजय पैकरा, रिंकू यादव, सत्यम पैकरा, दिनकर पैकरा, रमेश पैकरा, सचिन निषाद, भानु रजक,धन्नू पटेल, गोविंदा पैकरा दिलीप निशाद जुगमनी निषाद, दुर्गेश्वरी, कविता निषाद, हीरा निषाद, संजना निषाद, रोशनी निषाद, भानु पैकरा,कामनी,राजनिषाद, दीना पटेल, जागेश्वर,ममता निषाद, धीरज पैकरा, दिकेश निषाद,उपस्थित रहे.