बलौदाबाजार लवन
श्री राम विवाह की प्रस्तुति ने श्रोताओं का मन मोह लिए

राकी साहू लवन ,नगर के बुढ़ापारा स्थित कीर्तन भवन में नवदिवसीय श्री अखंड नवधा रामायण समारोह का आयोजन किया जा रहा है समारोह के आज तीसरे दिन 16 फरवरी को धनुष यज्ञ एवं श्री राम विवाह पर विस्तार से प्रकाश डाला गया नगर सहित क्षेत्र के लगभग 20 मानस मंडली टोलियां के द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें सरस्वती महिमा मानस मंडली लच्छनपुर ,विष्णु कुम्हारी, रामदास मानिकपुरी जगत राम साहू अहिल्दा,कलीराम यादव कोरदा, गणेश चिचिरदा,सतरंगी रामरंगी बरदा,टिकेश्वरी खैरा, लक्ष्मी बालिका मानस मंडली कोरबा, रामकुमार केवट सुनसुनिया सहित अनेक टोलिया ने आज दिन भर के प्रस्तुति में नगर के श्रोताओं का मनमोहन लिए ।










