बलौदाबाजार लवन

ग्राम डोंगरा में अविरल बह रही अखण्ड नवधा रामायण की गंगा

सबित टंडन डोंगरा (लवन)  – समीपस्त ग्राम डोंगरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है. 17 फरवरी से26 फरवरी तक चलेगी.

आचार्य अनूप पाण्डेय ने कहा की 9 दिनों तक चलने वाले श्री अखंड नवधा रामायण के श्रवण से मानव जीवन कृतार्थ हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने प्रेम दया व समानता के भाव से मर्यादा में रहकर एक पुत्र, पति, भाई व एक राजा की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। उन्होंने कहा कि रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है। बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो अच्छी नियत व गुणों के कारण अंत में सच्चाई की जीत होती है। रामायण का आयोजन तेजराम वर्मा पूर्व सरपंच,लवंग सिंग,अशोक वर्मा,शिव वर्मा,नारायण यादव,धर्मेंद्र कुमार वर्मा, रतन निर्मलकर,श्री राम वर्मा,ताराचंद वर्मा,तथा समस्त ग्राम वासियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button